सराज के 107 गांवों में लौटी बिजली, शेष 8 गांवों में भी 10 अगस्त तक लौट आएगी बिजली

himachaltoday.in-2025-08-saraj-bijli-bahal-107-gaav-transformer-kandho-par.

सराज के 107 गांवों में लौटी बिजली,  शेष 8 गांवों में भी 10 अगस्त तक लौट आएगी बिजली 

मंडी जिले के सराज क्षेत्र में हालिया आपदा के बाद अंधेरे में डूबे 115 में से 107 गांवों में बिजली बहाल हो गई है। बिजली बोर्ड ने 62,800 मीटर नई लाइन बिछाकर और 36 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर अद्भुत कार्य किया। दुर्गम इलाकों में ट्रांसफॉर्मर व पोल मजदूरों ने कंधों पर ढोकर पहुंचाए। शेष 8 गांवों में भी 10 अगस्त तक बिजली लौट आएगी।

HimachalTodayTv

मंडी, 31 जुलाई। मंडी जिला के सराज क्षेत्र में 30 जून को आई प्राकृतिक आपदा के बाद अंधेरे में डूबे 115 गांवों में से अब तक 107 गांवों में फिर से रोशनी लौट आई है। बिजली बोर्ड की टीम ने 16 करोड़ रुपये की क्षति के बावजूद अभूतपूर्व कार्य करते हुए बिजली बहाल कर दी है।

62,800 मीटर नई लाइन, 502 पोल और 36 ट्रांसफॉर्मर लगाए गए

टीम ने दिन-रात मेहनत कर 684 में से 502 पोल दुबारा खड़े किए और 55 में से 36 जगहों पर नए ट्रांसफॉर्मर लगाए। 16 ट्रांसफॉर्मर तो कंधों पर उठाकर पहाड़ों और नालों को पार कर पहुंचाए गए जिनका वजन 400-500 किलो तक था। इसी तरह 4.5 किलोमीटर दूरी तक बिजली पोल भी कंधों पर ले जाए गए।

ग्रामीणों ने जताया आभार

बिजली लौटने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल रहा। उन्होंने विद्युत बोर्ड और मजदूरों का आभार जताया। युवाओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने बहाली कार्य में भरपूर मदद की।

10 अगस्त तक पूरे सराज में बहाल होगी सप्लाई

मुख्य अभियंता रजनीश ठाकुर ने बताया कि अभी केवल 8 गांवों में बहाली शेष है, जो 10 अगस्त तक पूरी हो जाएगी। इस कार्य में 16 अधिकारी और 170 मजदूर लगातार लगे रहे

बिजली बहाल होने वाले प्रमुख गांव

थुनाग, शरन, सरैली, कथ्याली, खेल्धार, झुघांद, संगलवाड़ा, चिउनी, घियार, गुनास, शिकावरी, तुंगाधार, औहन आदि गांवों में बिजली बहाली पूरी हो चुकी है। 

Read More: 

ह भी पढें :- मंडी सराज सहित आपदा पीड़ितों के लिए आर्थिक राहत पैकेज: CM सुक्खू का बड़ा फैसला

ह भी पढें :- Kullu News: बिजली महादेव रोपवे के नाम पर 202 पेड़ों की बलि! संघर्ष समिति का बड़ा आरोप, जंगल हक़ हकूक पर हमला
 
ह भी पढें :-  हिमाचल की ट्रेनी पॉलिसी पर भड़की NSUI, छात्रों की आस्था टूटी, सरकार से किया बदलाव का अनुरोध

ह भी पढें :- चार गुना मुआवज़ा में देरी-जबरन बेदखली से भड़के किसान, 29 जुलाई को शिमला में जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी   
ह भी पढें :- Mandi News: सत्य प्रकाश शर्मा: अनाथ बच्चों के मसीहा, 700 से अधिक जीवन संवारे"  
ह भी पढें :- मंडी न्यूज़ अपडेट: बस रूट आवेदन की तारीख बढ़ी, आंगनबाड़ी साक्षात्कार में बदलाव, बारिश को लेकर अलर्ट
ह भी पढें :-  सेवानिवृत्ति से पूर्व मंडी पहुंचे निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, किया अधिकारियों से संवाद
ह भी पढें :- सुंदरनगर की नर्वदा शर्मा बनीं मिसेज़ फैशनेबल – नौकरी और मॉडलिंग में रचा नया इतिहास
ह भी पढें :- I.T.I. पास युवा 400 रु. दिहाडी पर मजबूर! मंडी में रोजगार की हकीकत से उठा परदा
ह भी पढें :-  नशे में डूबता हिमाचल: अब महिलाएं और किशोर भी बने निशाना, कब्रिस्तान-श्मशान तक बना अड्डा!
ह भी पढें :-  2023 की आपदा रिलीफ के 10 हजार करोड के बदले केंद्र ने दिए 1500 करोड : नरेंद्र मोदी आपदा पर भी मौन
ह भी पढें :-  मुख्यमंत्री सुक्खू का मंडी दौरा: आपदाग्रस्तों को मिलेगा घर, किराया भत्ता और पुनर्वास योजना



Post a Comment

0 Comments